सचिन नामदेव प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त, समाज में हर्ष की लहर

Neemuch headlines February 15, 2025, 7:00 am Technology

उज्जैन। विगत दिनों भोपाल में सम्पन्न हुई बैठक में उज्जैन नामदेव छीपा समाज के युवा, एवं ऊर्जावान कर्मठ कार्यकर्त्ता सचिन नामदेव को प्रांतीय नामदेव छीपा महासभा के अध्यक्ष जे पी धनोपिया द्वारा नामदेव छिपा युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्री धनोपिया ने कहा कि सचिन जी निश्चित ही समाज को आगे लाने के लिए प्रयास करेंगे। संगठन के श्री अजय नामदेव ने बताया कि इस अवसर पर उज्जैन में 13 अप्रैल को होने वाले श्री नामदेव अमृत महोत्सव व परिचय सम्मेलन के विषय मे भी चर्चा की गई। श्री नामदेव की नियुक्ति पर सोहन जजपुरे, आशीष नामदेव, ललित कुंजीवाल, मनोज नामदेव, मुकेश जसवाड़ीया आदि बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

Related Post