श्री राजू डाबर ने किया जीरन सोसाइटी में विशेष राजस्व शिविर का निरीक्षण ।

Neemuch headlines February 14, 2025, 8:15 pm Technology

नीमच। प्राथमिक प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था जीरन में किसान फार्मर रजिस्ट्री एवं किसान ई केवाईसी शिविर का निरीक्षण क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आरपी नागदा एवं सहायक आयुक्त सहकारिता श्री राजू डाबर ने शुक्रवार को किया। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक श्री आर पी नागदा ने बताया कि शुक्रवार को सोसाइटियों में 1430 फार्मर रजिस्ट्री की गई और 508ई केवाईसी भी किए गएहै। श्री राजू डाबर ने जीरन में निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि शेष रहे सभी किसानों से व्यक्तिगत संपर्क कर उनके ई केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री की जाए।

Related Post