नीमच। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद सुश्री प्रीति संघवी ने बताया कि कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में 13 फरवरी से 15 फरवरी तक क्षेत्र की सभी सोसायटियों में किसानों के खसरा ई केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री के लिए विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह राजस्व शिविर प्राथमिक कृषि सहकारी सेवा समिति जावद ,बावल, अठाना, केसरपुरा खोर, सुवाखेड़ा, सिंगोली ,धारडी झांतला ,शहना तलाई, दडोली ,रामनगर, डिकेन, मोरवन , सरवानिया महाराज लासूर, धामनिया, रतनगढ़ आलोरीगरवाड़ा, कांकरिया तलाई एवं जाट में विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी ने ई केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री से शेष रहे किसानों से आग्रह किया है कि वे अपनी सोसायटी में आयोजित विशेष राजस्व शिविर में 15 फरवरी के पूर्व उपस्थित होकर अपना खसरा ई केवाईसी अनिवार्य रूप से करवाए।