नीमच । जिले की पुरानी कृषि उपज में गुरूवार को उपज भरने की बात को लेकर दो टेम्पों चालक आपस में भिड गए। तू-तू मैं, मैं से शुरू हुए इस विवाद में जमकर लठठ और सुपडा चला। एक टेम्पों चालक को गंभीर चोंटे आई है।
यह मारपीट की घटना हुई, जो मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंडी में कलोंजी की नीलामी के बाद व्यापारियों के गोदाम पहुंचाने का काम चल रहा था, टेम्पों में कलोंजी भरने की बात को लेकर भय्यू पिता पप्पू अहीर और राकेश अहीर दोनों के बीच मारपीट हुई। लठठ और उपज भरने के काम आने वाले सुपर्डे से एक-दूसरे पर हमला किया गया। इसमें राकेश अहीर के सिर पर गंभीर चोंटे आई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बघाना पुलिस ने इस मामले में क्रॉस प्रकरण दर्ज किया है। दो टेम्पों चालक के आपस में झगडा हुआ है। कलोंजी टेम्पों भरने की बात पर विवाद सामने आया है।
मंडी प्रशासन ने सभी टेम्पों चालक को चेतावनी जारी कर दी है कि वे इस तरह से आपस में विवाद कर मंडी का माहौल खराब न करें