चीताखेड़ा ।आउटसोर्स श्रमिक वेतन ओर बोनस कभी भी समय पर भुगतान नहीं किया गया इसी को लेकर एवं एजेंसी को ब्लेक लिस्टेड करवाने हेतु कई बार अपने ही आलाअफसरों एवं जिला प्रशासन के जवाबदेही अधिकारियों व सत्ता पक्ष नेताओं को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन दे देकर थक हार कर हेरान और परेशान होकर अब विपक्ष नेताओं का खटखटाया दरवाजा । गुरुवार को आउटसोर्स कर्मचारीयों का एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के नाम प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती को सौंपा ज्ञापन।
ज्ञापन में कहा गया कि आउटसोर्स कर्मचारियों को माह जनवरी 2025 का वेतन, अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 का त्रैमासिक बोनस तथा माह नवंबर 2024 एवं दिसंबर 2024 का इपीएफ की राशि का भुगतान आज तक जमा नहीं किया गया है। बताया गया कि विद्युत वितरण कंपनी अंतर्गत कार्यपालन यंत्री, संभाग नीमच में आउटसोर्स के रूप में कार्यरत होकर विद्युत कंपनी का मैदानी कार्य से लेकर कार्यालयीन कार्य पुरी लगन व निष्ठा से संपादित करते आ रहे हैं। वर्तमान में आउटसोर्स प्रदाय एजेंसी मेसर्स ऑल सर्विसेस ग्लोबल, प्राइवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा वेतन एवं त्रेमासिक बोनस का भुगतान अनियमित रूप से विलंबता से किया जा रहा है। जबकि श्रम कानून के तहत आउटसोर्स श्रमिकों को मासिक पारिश्रमिक का भुगतान प्रतिमाह 07 तारीख तक अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए, किंतु एजेंसी द्वारा नियमों का पालन नहीं करते हुए प्रत्येक माह की 12 से 15 तारीख एवं कभी-कभी 20 तारीख तक वेतन का भुगतान एवं माह की 25 से 30 तारीख के बीच बोनस का भुगतान किया जाता है। विपक्ष नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के नाम प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती को सौंपा गया
ज्ञापन में बताया गया कि माह अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 के बोनस का भुगतान आज दिनांक 13 फरवरी 2025 तक नहीं किया गया है। साथ ही एजेंसी द्वारा माह नवंबर 2024 एवं दिसंबर 2024 के इपीएफ की राशि वर्तमान तक भी इपीएफ पासबुक में जमा नहीं की गई है। ज्ञापन में यह भी उल्लौखत किया गया है की एजेंसी के प्रतिनिधि श्री जयदीप सिंह बघेल से दूरभाष पर चर्चा के दौरान अभद्रता तरीके से बात करते हुए कहा गया कि आप जिसे आवेदन और शिकायत कर रहे हैं वेतन भी उन्हीं से मांगीये या सैलरी मेरी जेब में रखी है अभी निकल कर देता हूं, ऐसी भाषा का उपयोग किया गया है। बताया गया कि वेतन के विलंबता के संबंध में हम प्रार्थियों द्वारा विद्युत कंपनी नीमच के कार्यपालन यंत्री, अधीक्षण यंत्री एवं कलेक्टर महोदय, नीमच तथा श्रम अधिकारी नीमच को भी अवगत कराया गया किंतु एजेंसी द्वारा लगातार 15 महीनो से वेतन एवं बोनस का भुगतान देरी से करने के पश्चात भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। ज्ञापन में बताया गया कि समस्त प्रार्थी गण मध्यम वर्ग परिवार से हैं एवं हमारे परिवार का पालन पोषण हमारे ही वेतन पर निर्भर हैं एवं हर माह वेतन का भुगतान विलंब से करने पर परिवार के पालन पोषण में काफी समस्या आती है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि हम श्रमिकों को समय पर वेतन एवं बोनस भुगतान के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें। ज्ञापन प्रदान करने के दौरान मुख्य रूप से राहुल रील, जाबिर हुसैन, पंकज, गोपाल गवरिया, दीपक शर्मा, रामाशीष, अनूप सिंह, युवराज लोहार सहित वरिष्ठ आउटसोर्स श्रमिक मौके पर मौजूद थे।