नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिले में 13 से 15 फरवरी 2025 तक भूखण्डधारियों एवं कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री के लिए विशेष राजस्व सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में संबंधित सोसायटी के सेल्समेन, संबंधित ग्राम युवा कृषक, पटवारी, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, संबंधित सीएससी सेंटर, राशन विक्रेता संयुक्त रूप से उपस्थित होकर शेष किसानों के ईकेवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कर रहे है। एसडीएम नीमच संजीव साहू ने बताया, कि उपखण्ड नीमच में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था कोटड़ी इस्तमुरार, चल्दू, जीरन, जावी, हरवार, नेवड़, कनावटी, गिरदौड़ा, पिपलोन, कानाखेडा, पालसोडा, धनेरियाकलां, जमुनिया कलां, बिलसलवास कलां, बामनबर्डी, दारू, कराडिया महाराज, राबडिया, चीताखेडा, जवासा, सिरखेडा, सेमली मेवाड, सावन एवं बोरदिया कलां में विशेष राजस्व सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे है। किसानों से अपनी सोसायटी में उपस्थित होकर, ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री करवाने का आगृह किया गया है। एसडीएम श्री संजीव साहू ने गुरूवार को उपखण्ड नीमच की विभिन्न सोसायटियों को निरीक्षण कर, विशेष राजस्व शिविर का जायजा लिया। साथ ही तहसीलदारों ने भी विभिन्न सोसायटियों का निरीक्षण कर, खसरा ईकेवायसी कार्य का निरीक्षण किया।