मनासा। दिनांक 12 फरवरी को सुबह 9:00 बजे वनविभाग उपवन मंडलाधिकारी मनासा दशरथ अखंड को ग्राम फोफलिया में इंदर सिंह रावत के कुएं में मगरमच्छ की सूचना मिली। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए रेस्क्यू टीम मनासा- रामपुरा को मौके के लिए रवाना किया। रेस्क्यू टीम ने 11 बजे से 3 बजे तक ऑपरेशन चला कर लगभग 5 फिट लंबे एवं लगभग 55-60 किलो वजनी मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया। मगरमच्छ पूर्णत: स्वस्थ था, जिसे गांधीसागर जलाशय में छोड़ा गया। रेस्क्यू कार्य मे कैलाश चंद्र राठौर, शैलेश शर्मा बीट प्रभारी कुकड़ेश्वर एवं शासकीय वाहन उडऩदस्ता चालक प्रेम सिंह गौड़ का विशेष योगदान रहा।