कुकडेश्वर। समीपस्थ मान्याखेड़ी क्रिकेट मैदान पर आयोजित 10 दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ग्राम कोराखेड़ी और बरलाई क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में कोराखेड़ी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की।
फाइनल मैच में बरलाई क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 60 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोराखेड़ी टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और केवल 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ कोराखेड़ी टीम ने टूर्नामेंट विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। कालेश्वर क्रिकेट क्लब द्वारा 1 फरवरी से आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के विजेता कोराखेड़ी टीम को आयोजकों द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹21,000 और ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता बरलाई टीम को ₹11,000 का पुरस्कार दिया गया। फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कोराखेड़ी टीम के रवि रावत को "मैन ऑफ द मैच" और "मैन ऑफ द सीरीज" के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस सफल आयोजन के लिए समिति के मान सिंह रावत, श्यामलाल रावत, कारुलाल रावत, पंकज राठौर, सोनू बैरागी, दशरथ बैरागी व डॉ. नंदकिशोर राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों ने रोमांचक मैचों का लुत्फ उठाया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।