कुकड़ेश्वर। सड़क सुरक्षा को लेकर कुकड़ेश्वर थाना पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए रामपुरा कुंडलिया-चचोर रोड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई और उन्हें भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। थाना प्रभारी सौरभ शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चालकों को रोककर उनके दस्तावेजों की गहन जांच की। जिन लोगों के पास वैध लाइसेंस नहीं था या जो हेलमेट नहीं पहने हुए थे, उन पर तत्काल जुर्माना लगाया गया।
साथ ही, वाहन चालकों को समझाया गया कि हेलमेट पहनकर वाहन चलाने से सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और यह उनकी सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। टीआई सौरभ शर्मा ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार इस तरह के अभियान जारी रखेगा। साथ ही, आम जनता से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।