Latest News

महाशिवरात्रि मेले की रौनक बढ़ाएंगे झूले, चकरी और नाव वाले, विगत 60 वर्षों से बच्चों का कर रहे मनोरंजन

विनोद पोरवाल February 12, 2025, 8:39 pm Technology

कुकड़ेश्वर। नगर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान सहस्त्रमुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि मेले का आयोजन किया जा रहा है। नगर परिषद कुकड़ेश्वर द्वारा आयोजित इस मेले में व्यापारिक, धार्मिक और मनोरंजन से जुड़े अनेक आकर्षण होंगे। मेले में बच्चों और युवाओं के लिए झूले, चकरी, नाव, टोरो-टोरो, ब्रेकडांस, ड्रैगन रेल जैसे मनोरंजन के साधन लगाए गए हैं। साथ ही मनिहारी, खिलौने, बर्तन, होटल, आइसक्रीम और अन्य दुकानें भी मेले की रौनक बढ़ाएंगी। यह दस दिवसीय मेला 26 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें नगर परिषद द्वारा भव्य सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में झूले और नाव लगाने वाले जब्बार भाई और उनकी टीम विशेष आकर्षण का केंद्र रहते हैं। जब्बार भाई ने बताया कि वे पिछले 60 वर्षों से लगातार इस मेले में आकर बच्चों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस बार वे तीन बड़ी नाव, एक ब्रेक डांस, एक टोरो-टोरो और एक ड्रैगन रेल लेकर आए हैं। उन्होंने नगर परिषद, पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि इस मेले में हमेशा उन्हें अच्छा समर्थन मिलता है, जिससे वे हर साल यहां आकर बच्चों और परिवारों को खुशी दे पाते हैं। मेले की तैयारियां जोरों पर हैं, और नगर के लोग बड़ी उत्सुकता से इस भव्य आयोजन का इंतजार कर रहे हैं।

Related Post