Latest News

केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में प्रथम एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन।

दशरथ माली February 12, 2025, 7:04 pm Technology

नीमच । चीताखेड़ा रोड स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 नीमच में, भारत स्काउट एंड गाइड के अंतर्गत "प्रथम एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर" आयोजित किया गया. प्राचार्य दिलीप सिंह राजपुरोहित द्वारा विद्यार्थी जीवन और समाज में स्काउट एवं गाइड की महत्ता बताते हुए सभी स्काउट एवं गाइड को शुभकामनायें और प्रोत्साहन दिया गया । सभी स्काउट एवं गाइड द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई । स्काउट मास्टर फिरोन कुमार मसीह, कामेंद्र सिंह एवं गाइड कैप्टन ज्योति यादव, ईशा जांगीर द्वारा बी पी सिक्स एक्सरसाइज करवाई गयी और स्काउट गाइड से संबंधित जानकारी दी गयी। प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को समाज के विभिन्न वर्गों की सेवा के लिए स्काउट के मोटो 'मानवता की सेवा' के बारे में जानकारी दी । इसी श्रंखला में "प्रथम सोपान एवं द्वितीय सोपान" में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा मौखिक व लिखित परीक्षा दी गयी। प्रतिभागियों को अल्पाहार वितरित किया गया तथा अन्त में स्काउट एवं गाइड को प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र बांटे गए।

Related Post