नीमच। 38 वे राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में मध्य प्रदेश मॉडर्न पेंटाथलान के बाईथले इवेंट 1600 मीटर रनिंग 200 मीटर स्विमिंग फिर से 1600 मीटर रनिंग कर इतिहास रच दिया और नीमच को दिलाया पहला गोल्ड मैडल। मध्य प्रदेश टीम गेम से खेलते हुए, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ कर्नाटक को पछाड़ते हुए जावद निवासी हेडकांस्टेबल तेजप्रकाश धारवाल की पुत्री मात्र 15 वर्षीय नन्ही जलपरी कनकश्री धारवाल ने स्वर्ण पदक पर कब्जा कर इतिहास रचा। कनक श्री ने उत्तराखंड की धरती पर मीडिया -पेरेंट्स व दर्शकों के बीच वाहवाही लूटी। वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि नीमच नगर पालिका पूल में दिन का एक चौथाई हिस्सा देने वाले खिलाड़ी और नपा कोच नीलेश घावरी, सुधा सोलंकी, आयुष गौड़, अभषेक अहीर व रोहित अहीर की कड़ी मेहनत का नतीज़ा देखने को मिल रहा है एवं पूल स्टाफ , पेरेंट्स का जुनून है कि नीमच नगर पालिका पूल व स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन नया इतिहास बना रहे है।
मिनी ओलम्पिक कहे जाने वाले देश का सबसे बड़ी प्रतियोगिता जो चार साल में एक बार कंडक्ट होती है ऐसी कड़ी प्रातियोगिता में नीमच जिले के जावद से निकली नन्ही खिलाड़ी जिसने इसी वर्ष के वी नेशनल में भी गोल्ड मैडल जीता और आज फिर रच दिया इतिहास । कनकश्री के नीमच आगमन पर स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स के सभी खिलाड़ी ,पेरेंट्स , खेल प्रिमियों ने बड़ी धूमधाम से स्वागत किया और जगह जगह शहर में आतिशबाजी ढोल बाजे के साथ विजय जुलूस में फुल मालाओं और मिठाइयां खिलाकर किया स्वागत । हल्द्वानी उतराखण्ड में नीमच से दो खिलाड़ी कनकश्री धारवाल और आरव वीरेंद्र शर्मा का चयन हुआ था। कनक के अलावा आरव शर्मा ने भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सबका दिल जीता । टेक्निकल ऑफिसर नीमच से सुधा सोलंकी एवं म प्र कोच चंद्रशेखर अवस्थी, चित्रेश शर्मा, काशी प्रसाद वर्मा, आदि के सानिध्य में उनकी इस स्वर्णिम सफलता पर मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव श्री दिग्विजय सिंह मॉडर्न पेंटाथलान के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह , महासचिव सुनील भारती, चीफ द मिशन ओ पी अवस्थी , न पा प्रशासन , नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब , जिला तैराकी संघ , पूल स्टाफ आदि ने कनकश्री धारवाल को उनकी इस सफलता पर बधाई दी।