नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिह सिसोदीया एवं नपुअ नीमच अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में थाना नीमचसिटी टीम द्वारा 01 प्रकरण में 02 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को पिकअप वाहन से तस्करी करते 1 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना नीमच सिटी को प्राप्त सूचना पर थाना नीमचसिटी की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.02.2025 को चौथखेडा फन्टा, नीमच बायपास रोड नीमच से मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए एक बोलेरो पिकअप एमपी 44 जीए 0716 को रोककर उसकी तलाशी ली गई वाहन में आरोपी द्वारा 02 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को ड्रायवर वाली केबिन में गेयर बाक्स के पास एक काले रंग का पिठठु बैग से जप्त किया गया। कुल 02 किलो ग्राम अफीम किमती 2 लाख व एक बोलेरो पिकअप एमपी 44 जीए 0716 किमती 03 लाख आरोपी नागेश्वर पिता नन्दलाल पाटीदार निवासी नैनोरा थाना पिपलिया मण्डी जिला मंदसौर के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिर किया गया। मौके पर की गई कार्यवाही पूर्ण कर थाना नीमच सिटी पर अपराध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास पटेल व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।