Latest News

सरवानिया महाराज सीएम राइज स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

Neemuch headlines February 12, 2025, 4:53 pm Technology

सरवानिया महाराज । शहर के सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर संकुल प्राचार्य नंदकिशोर नागदा, स्कूल प्राचार्य रामकरण मीणा, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती स्मिता शर्मा एव स्टॉप उपस्थित रहै।

सर्वप्रथम उपस्थित सभी शिक्षकों ने सरस्वती माता की तस्वीर पर दीप प्रज्जलित व कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चयात विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे कई विद्यार्थियों ने भाग लिया। वही भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अतिथियो द्वारा प्रशंसा पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जिसके पश्चयात विद्यालय की कक्षा 12वीं के छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ। जिसमें विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती स्मिता शर्मा द्वारा बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। आने वाले बोर्ड परीक्षा में कैसे बेहतर करें उसके लिए भी गुरु मंत्र भी दिया। बच्चों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा में एवं जीवन में आगे बढ़ाने की सलाह दी।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओ सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित था।

Related Post