Latest News

श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज स्थानक पर रखा गया जहां अनेक वक्ताओं ने गुरूदेव के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Neemuch headlines February 12, 2025, 4:44 pm Technology

सिंगोली । प्रज्ञा महर्षि श्री उदय मुनि जी महाराज सा के निधन से सिंगोली जैन समाज में शोक की लहर। दिल्ली में विराजित शितल सम्प्रदाय के प्रमुख संत प्रज्ञा महर्षि आगम ज्ञाता, स्पष्ट वक्ता, राजस्थान प्रवत्तनि अहिंसा गोरवमणी पूज्या गुरुणी मय्या यश कंवर जी महाराज सा से दिक्षित पूज्य श्री उदय मुनि जी महाराज सा का अशोक विहार दिल्ली में संथारा पूर्ण होने का समाचार सुनकर सम्पूर्ण जैन समाज स्तब्ध रह गया।

पूज्य गुरुदेव द्वारा सिंगोली संघ को दो चातुर्मास प्रदान किए, आपका सिंगोली संघ से विशेष लगाव था आपका प्रवचन आगम के अनुसार ही रहता था विशेष शरीर नाशवान है आत्मा प्रमुख हैं इस पर ध्यान देना चाहिए इस पर होता था। आपका जीवन हमेशा संघर्ष मय रहा परन्तु आपने कभी हार नहीं मानी, ग्रहस्थ जीवन में आपने अनेक पदों पर रहकर संघ, समाज में अनेक सेवाएं प्रदान की आपने अनेक शैक्षणिक संस्थानों में प्राचार्य पद पर रहते हुए अनेक विधार्थीयो का भविष्य बनाने में अपना योगदान दिया। आपके पढ़ायें हुए अनेक विधार्थी आज उच्च पदों पर आसीन हैं, आपको अनुशासन में रहना और अनुशासन में रखना अच्छा लगता था। आपका धर्म के प्रति काफी लगाव था और 66 वर्ष की उम्र में आपने आचार्य श्री शिव मुनि जी महाराज सा की आज्ञा से पूज्या गुरुणी मय्या यश कंवर जी महाराज सा से दिक्षित होकर शितल सम्प्रदाय को मजबूत बनाने में लगे रहे और गुरुणी मय्या के नाम को चमकाते रहे।

आपका कार्य क्षेत्र और चातुर्मास अधिक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में हुए। आपके प्रवचनों से प्रभावित होकर लोग आपके प्रति श्रद्धावंत थे। ऐसे संत का अचानक चले जाना बहुत दुखद है। आपके निधन से सिंगोली समाज में भी शोक की लहर है। आपके निधन पर सिंगोली समाज द्वारा गुणानुवाद सभा का आयोजन श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज स्थानक पर रखा गया जहां अनेक वक्ताओं ने गुरूदेव के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए जिसमें प्रमुख संघ अध्यक्ष प्रकाश नागोरी, मंत्री, पवन मेहता, हरकु लाल गांधी, सुधीर लसोड़, निरज गांधी, दिलीप पिछोलिया, पूरण गांधी, राजकुमार पितलिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अनेक श्रावक, श्राविकाएं उपस्थित थे।

Related Post