जादूगर ढोंदूराम ने ग्रामवासियों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक।

Neemuch headlines February 11, 2025, 4:54 pm Technology

नीमच। ग्राम पंचायत हनुमंतिया, तहसील जावद में जादूगर ढोंदूराम (तारापुर निवासी) ने धनगर मोहल्ला, चामुण्डा माताजी देवरा पर ढोंण्डी पीटकर ग्रामीणों को एकत्रित किया और उन्हें जादू दिखाकर स्वस्थ भारत अभियान सर्वेक्षण 2025 के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों को सामाजिक, धार्मिक कुरीतियों एवं अंधविश्वास को दूर करने, साफ सफाई के बारे में जागरूक किया। उन्हें गीला-सूखा कचरा अलग अलग रखने व हाथ धोने के बारे में जानकारी दी। साथ ही साक्षरता, रूढीवादिता के प्रति ग्रामीणजनों को जागरूक भी किया।

जादूगर ढोंदूराम ने उपस्थित नगरवासियों का रोचक तरीके मनोरंजन भी किया, जिसे देखकर आमजन हंसी से लोटपोट हो गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत हनुमंतिया सरपंच सत्यनारायण धाकड, घनश्याम धाकड, रामप्रसाद धनगर, विमल वीर, मदन धनगर, रामलाल धनगर, देवीलाल धनगर, तेजप्रकाश जाट, कैलाश जाट, विनोद धनगर, रामनारायण धनगर, सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post