22 फरवरी 2025 को नीमच बनेगा खाटूधाम, सुप्रसिद्ध भजन सम्राट श्री छोटू सिंह रावणा नीमच को भजनों से भक्तिमय करेंगे

Neemuch headlines February 11, 2025, 9:28 am Technology

नीमच। फागुन महीने के पावन पर्व पर शनिवार दिनांक 22 फरवरी 2025 को दशहरा मैदान, नीमच में भव्य खाटू श्याम बाबा भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नीमच में राष्ट्रवादी सुप्रसिद्ध भजन सम्राट श्री छोटू सिंह रावणा अपने भजनों की प्रस्तुति बाबा के भव्य दरबार में देंगे। भजन संगीत की दुनिया में अपनी बुलंद आवाज से भजनों के माध्यम से फेमस, श्याम भक्त श्री छोटू सिंह रावणा अपने भजनों से श्याम प्रेमियों को भक्तिपूर्ण माहौल में रमेंगे ।

उनके साथ सुरीली आवाज की धनी, जयपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री सुरभि चतुर्वेदी भी अपने भजनों से भक्ति का माहौल बनाएगी। भव्य भजन संध्या में बाबा का अलौकिक दरबार,पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा,अखंड ज्योत के साथ साथ बाबा को 56 भोग प्रसाद अर्पण किया जाएगा। सभी धर्म प्रेमी जनता एवं श्याम प्रेमी इस भजन संध्या में बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगाने जरूर पधारे।।

आयोजक - करने वाला श्याम, कराने वाला श्याम। निवेदक- मोरवी नंदन मित्रमंडल, नीमच।

Related Post