नीमच। सरकार द्वारा चुनाव में किए गए वादे को पूरा ना करने के कारण दिव्यागजनों एवं वृद्धजनों में गहन आक्रोश सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 रुपए की मांग को लेकर दिव्यागजन एवं वृद्धजन एक जन आक्रोश रैली निकाल कर प्रशासक को मंगलवार को सौंपेगे ज्ञापन। दिव्यांजनो की अग्रणी संस्था दिव्यांग ज्योति सेवा संस्था अध्यक्ष रामप्रकाश बलदवा (जांगिड़,)सचिव तुलसीराम मेघवाल सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष मडिया लाल बंजारा सचिन श्याम लाल धाकड़ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा दिव्यागजन एवं वृद्धजन से किए हुआ वादे के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600रुपए से बड़ा कर 1500रुपए करने जिला में स्वीकृत आवंटित जमीन पर दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बनाने एवं आवंटित जमीन पर हो रहे अतिक्रमण हटाने मानसिक दिव्यांग बच्चो की आवासीय विद्यालय हेतु आवंटित जमीन पर अतिक्रमण से बचने हेतु तार फेंसिंग करवाने व दिव्यांग पार्क के लिए स्वीकृत व आवंटित जमीन पर दिव्यांग पार्क बनाने जिस हेतु विधायक महोदय श्री दिलीप सिंह परिहार द्वारा 2 लाख की राशि संबंधित एजेंसी को दी जा चुकी हैं ,
वृद्धजनों को सामर्थ प्रदान करने हेतु केंद्र सरकार की वयो श्री योजना के कैंप जिले में लगाए जाने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में भरती में चयनित कर्मचारियों को तत्काल नियुक्ति देने की मांग आदि अन्य कई दिव्यागजनों की मांगों को लेकर संस्था द्वारा 11 फरवरी मंगलवार को प्रातः 11बजे दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रेड क्रॉस सोसायटी से दिव्यागजन रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दे कर समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास करेंगे। संस्था अध्यक्ष रामप्रकाश बलदवा ने जिले के सभी दिव्यांग साथी भाई बहनों से अपील की है कि सभी दिव्यांग साथी व अपने वाहनों के साथ रैली में पधार कर दिव्यांग हितों के लिए आयोजित रैली को सफल बनाए, अन्य संबंध जानकारी के लिए दिव्यागजन हेल्प लाइन नं 8989622180 पर संपर्क कर सकते है।