सिंगोली। रविवार दिनांक 09 फरवरी 2025 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी सी. के.शर्मा का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें झांतला संकुल , कदवासा संकुल ,ताल तथा सी. एम. राइज स्कूल, वीरेंद्र कुमार सकलेचा महाविद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विदाई दी गई।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन किया गया तथा सरस्वती वंदना लीलाधर स्वर्णकार द्वारा प्रस्तुत की गई । तत्पश्चात सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी का कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र जोशी द्वारा शाल श्रीफल भेट कर तिलक लगा साफा बंधवा स्वागत अभिनन्दन किया गया वह राधा कृष्ण की मुर्ति स्मृति चिन्ह स्वरूप भेट की तत्पश्चात बारी बारी से शिक्षक साथियों द्वारा श्री शर्मा के साथ बिताये कार्यकाल कि अच्छी बुरी यादे कार्य अनुभव साझा कर अपने विचार रखें। मुख्य अतिथि रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा ने जिला के शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा अपने कार्य काल में नीमच जिले में शासकिय स्कुलो की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में जो सहयोग प्रदान किया उसके लिए धन्यवाद दिया व रिटायर्ड होने के बाद भी अगर शिक्षा के क्षैत्र में कही उनकी किसी को जरूरत पड़े तो वह यथासंभव मदद करेगै अथितियो द्वारा उद्बोधन के पश्चात शिक्षक लीलाधर स्वर्णकार ने विदाई गीत "विदा क्या करे हम दिल रो रहा है भरे ये नयन है" गाया जिसने सभी को भाव विभोर कर दिया अंत में आभार श्री कुंज बिहारी कारपेंटर द्वारा प्रकट किया गया ।
कार्यक्रम के पश्चात सभी का स्नेह भोज रखा गया ।