Latest News

महामाया भादवामाता में खाती समाज की भव्य धर्मशाला का होगा निर्माण

विनोद पोरवाल February 9, 2025, 8:15 pm Technology

कुकड़ेश्वर। अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती पटेल समाज की जिला महापंचायत की बैठक कंजाड़ा में संपन्न हुई। इस बैठक में नीमच और मंदसौर जिले के समाज के विभिन्न पदाधिकारी, अध्यक्ष, सचिव, एवं समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक में महामाया भादवामाता में खाती समाज की भव्य धर्मशाला के निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। समाजजनों ने इस पुनीत कार्य के लिए 12 लाख रुपये से अधिक की दान राशि प्रदान की। बैठक की शुरुआत चारभुजा नाथ एवं महामाया भादवामाता की प्रतिमा की पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद दाल-बाटी चूरमा का भोग लगाकर विधिवत कार्यवाही प्रारंभ की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में नीमच-मंदसौर खाती समाज के अध्यक्ष सुनील खाती पटेल, सचिव कैलाश एवं जसवंत सर पड़दा, गोपाल कोटवार गरोठ समाज अध्यक्ष विजेश खाती पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रतिनिधि, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र पटेल, कुकड़ेश्वर खाती समाज अध्यक्ष नंदलाल मालवीय, पूर्व अध्यक्ष भेरूलाल जामलिया, पूर्व सरपंच बंसीलाल, सुनील तेजा वाला प्रेमचंद वाघ वाला सुभाष एडवोकेट बद्रीलाल खाती पटेल बावड़ा गोपाल मोर एवं अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक में धर्मशाला निर्माण के अलावा समाज के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर कंजाड़ा की स्थानीय कार्यकारिणी द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पमाला एवं सम्मान के साथ भव्य स्वागत किया गया।

जानकारी नीमच मंदसौर जिले के मीडिया प्रभारी राजेंद्र राजू पटेल ने दी।

Related Post