मन्दसौर। अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिए गए निर्देशो के तारतम्य मे गौतम सौलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं नरेन्द्र सौलंकी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल रघुवंशी व उनकी टीम के द्वारा थाना नारायणगढ़ के अप.क्र. 17/2025 धारा 137 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 मे अपहृत हुयी नाबालिग बालिका को बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया। जानकारी अनुसार दिनांक 22.01.2025 को फरियादी द्वारा थाना नारायणगढ़ पर अपनी नाबालिग बालिका आयु 16 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर अपने साथ भगा कर ले जाने के संबंध मे रिपोर्ट की थी।
रिपोर्ट पर थाने पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द अप. क्रं. 17/25 धारा 137 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया तथा प्रकरण के अनुसंधान के दौरान सायबर सेल व विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल टीम गठित कर बालिका को भादवा माता जिला नीमच से दस्तयाब किया गया बालिका से पुछताछ करते अपने साथ किसी प्रकार की घटना नहीं होना बताया बाद बालिका को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी नारायणगढ, उनि भारत भाबर, प्रआर आशीष बैरागी (सायबर सेल), प्रआर अनुप सिंह, आर. मनीष बघेल (सायबर सेल), आर. दीपक पाटीदार, आर. आनन्द मालवीय, आर. उदल सिंह, मआर नीलु पाटीदार, आर. हुकुमसिंह, की सराहनीय भुमिका रही।