डीकेन। डीकेन नगर के वार्ड नम्बर 1 में पिछले 3 वर्षो से बिजली विभाग द्वारा स्वीकृत ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं लगा। तीन साल में केवल पोल लगें एवं ट्रांसफार्मर अभी भी ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। वही किसान वाल्टेज की समस्या से परेशान, किसानों की फसलें सुखने लगी है।
लेकिन ठेकेदार एवं विधुत विभाग का इस और कोई ध्यान नहीं है। आपको बता दे कि स्थानीय नगर डिकेन के वार्ड नं 01 गुड़ा परिहार में वाटर वाक्स ट्रांसफार्मर जों कि पहले 100 का है जों कि पहले लोड को देखते हुए विभाग ने एक 100 का ट्रांसफार्मर स्वीकृत किया था उस ट्रांसफार्मर स्वीकृत हुए तीन साल हों गए, अभी के जनवरी 2025 में केवल पोल खड़े किए, उसके बाद ट्रांसफार्मर लगने का कोई नामोनिशान नहीं है, किसान वाल्टेज की समस्या से काफी परेशान हों रहें एवं किसानों की फसलें सुखने की कगार पर है, अभी किसानों के फसलों का पकने का समय है जिसमें अभी पानी की मात्रा ज्यादा रहती है फसलों को पिलाना ज्यादा पड़ता है लेकिन इस समस्या की और न तों ठेकेदार का ध्यान है ना तो विभाग का। लेकिन अब देखना यह है कि किसानों की समस्या का समाधान होंगा या नहीं या फिर किसानों को वाल्टेज जैसी समस्या का निरंतर ऐसे ही सामना करना पड़ेगा।