Latest News

विशाल नेत्र एवं चिकित्सा शिविर मे 415 रोगियों की हुई जांच, ऑपरेशन योग्य 101 मरीजो का हुआ चयन

प्रदीप जैन February 8, 2025, 8:41 am Technology

सिंगोली। निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा का शिविर 7 फरवरी को धनगांव में आयोजित । शिविर के आयोजक भैंसरोड़गढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके किया गया।

समग्र दिगम्बर जैन बघेरवाल सामाजिक संस्था मेवाड़ प्रान्त बघेरवाल पारमार्थिक सोसायटी मेवाड़ प्रान्त श्रीमती कंचन बाई -बापूलाल मोहीवाल जैन चेरीटेबल ट्रस्ट बोराव एवं स्व. श्रीमती सज्जनबाई मोहीवाल धर्मपत्नि भगवतीलाल मोहीवाल बोराव सुपुत्री-स्व.श्रीमती सुन्दरबाई स्व. श्री देवीलाल जी साकुण्या धनगांव के सयुंक्त तत्वाधान में स्व. श्रीमती कंकुबाई मोहीवाल धर्मपत्नि माणकचन्द मोहीवाल बोराव की पुण्य स्मृति में विशाल नेत्र एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन शिविर मे 415 रोगियों की जांच की गई ऑपरेशन के लिए 101 मरीजों का चयन किया गया नेत्र दिखाने वालों की संख्या 265 और आयुर्वेद के मरीजों की संख्या 150 रही आर्युवेद के डॉक्टर रामपाल जी वर्मा और लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय के दीपक रूबीना सहित सभी डॉक्टर्स ने सेवाए दी कार्यकम की अध्यस्ता ट्रस्ट के अध्यश भगवती लाल जैन ने की कार्यकम के मुख्य अतिथि समाज सेवी जमनेश नागोरी रहे कार्यकम मैं धनगांव के सरपंच लादू शर्मा पूर्व सरपंच सुगन लाल धाकड माणक चंद मोहीवाल निर्मल जैन पुष्प जैन पारस जैन जय कुमार जैन रिंकू जेन महावीर जैन भागीरथ प्रजापत राम लाल शर्मा आभा गांधी विनोद सोनी सुरेश जैन नाथू धाकड केसरीमल धाकड राजू धाकड बनवारी लाल भूरा लाल प्रकाश जैन सयम जैन निखिल जैन रमेश जैन कैलाश जैन सहित सभी गांव के लोगो ने अपनी सेवाए शिविर मैं प्रदान की कार्यक्रम का संचालन पूरण गांधी ने किया।

Related Post