Latest News

सरकार द्वारा चुनाव में किए गए वादे को पूरा ना करने के कारण दिव्यागजनों एवं वृद्धजनों में गहन आक्रोश व नाराजगी, मंगलवार को रैली के माध्यम से सौपेंगे ज्ञापन

Neemuch headlines February 7, 2025, 8:06 pm Technology

नीमच। सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500रुपए की मांग को लेकर दिव्यागजन एवं वृद्धजन रेली निकल कर प्रशासक को मंगलवार को सौंपेगे ज्ञापन, दिव्यांजनो की अग्रणी संस्था अध्यक्ष रामप्रकाश बलदेव (जांगिड़,)सचिव तुलसीराम मेघवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा दिव्यागजन एवं वृद्धजन से किए हुआ वादे के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600रुपए से बड़ा कर 1500रुपए करने जिला में स्वीकृत आवंटित जमीन पर दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बनाने एवं आवंटित जमीन पर हो रहे अतिक्रमण हटाने मानसिक दिव्यांग बच्चो की आवासीय विद्यालय हेतु आवंटित जमीन पर अतिक्रमण से बचने हेतु तार फेंसिंग करवाने व दिव्यांग पार्क के लिए स्वीकृत व आवंटित जमीन पर दिव्यांका पार्क बनाने जिस हेतु विधायक महोदय श्री दिलीप सिंह परिहार द्वारा 2लाख की राशि संबंधित एजेंसी को दी जा चुकी हैं

,वृद्धजनों को सामर्थ प्रदान करने हेतु केंद्र सरकार की वयोश्री योजना के कैंप जिले में लगाए जाने आदि अन्य कई दिव्यागजनों की मांगी को लेकर संस्था द्वारा 11फरवरी मंगलवार को प्रातः 11बजे दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रेड क्रॉस सोसायटी से दिव्यागजन रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दे कर समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास करेंगे। संस्था अध्यक्ष रामप्रकाश बलदेव ने जिले के सभी दिव्यांग साथी भाई बहनों से अपील की है कि सभी दिव्यांग साथी व अपने वाहनों के साथ रैली में पधार कर दिव्यांग हितों के लिए आयोजित रैली को संभल बनाए, अन्य संबंध जानकारी के लिए दिव्यागजन हेल्प लाइन नं 8989622180पर संपर्क कर सकते है।

Related Post