Latest News

पिपलियामंडी पुलिस की सक्रियता से काफी समय से फरार दो स्थाई वारंटी पुलिस गिरफ्त में

निखिल सोनी February 5, 2025, 7:55 pm Technology

पिपलियामंडी। पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर अभिषेक आनन्द द्वारा सभी थानों को अधिक से अधिक स्थाई वारंट तामिल कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में चलाये गये स्थाई वारंटियो की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी. विक्रम सिंह इवने के कुशल नेतृत्व में पिपलियामंडी पुलिस टीम द्वारा स्थाई वारण्टी की सूचना पर कार्यवाही करते हुवे, माननीय विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट न्यायालय मंदसौर के प्रकरण क्र. 14/21 में फरार 02 स्थाई वारण्टीयों कमलेश उर्फ कमल पिता राधेश्याम माली निवासी टीलाखेड़ा पिपलियामंडी एवं कान्हा उर्फ दुर्गालाल पिता रमेश नायक निवासी रेगर मोहल्ला झोपड़पट्टी पिपलियामंडी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

गिरफ्तार स्थाई वारण्टी :-

1. कमलेश उर्फ कमल पिता राधेश्याम माली उम्र 35 साल निवासी टीलाखेड़ा पिपलियामंडी

2. कान्हा उर्फ दुर्गालाल पिता रमेश नायक उम्र 28 साल निवासी रेगर मोहल्ला झोपड़पट्टी पिपलियामंडी उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विक्रम सिंह इवने, उनि. सत्येन्द्र सैनी, सउनि. संतोष मुनिया, प्रआर. रामनारायण नागदा, प्रआर. हरदेश वर्मा, आर. पवन पाटीदार, आर. जुगल किशोर, आर. लोकेन्द्र सिंह, आर. घनश्याम नागदा, मआर. सपना जाट, मआर. दुर्गा कुंवर, मआर. शिल्पा यादव की सराहनिय भूमिका रही ।

Related Post