Latest News

12वीं टॉपर्स विद्यार्थियों को मिली स्कूटी, विद्यालय में प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

Neemuch headlines February 5, 2025, 4:07 pm Technology

सरवानिया महाराज ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं सत्र 2023-24 में कक्षा 12वीं में सभी संकाय में से सर्वोत्तम अंक अर्जित करने वाले छात्राओं छात्रों को मध्य प्रदेश शासन की ओर से स्कूटी वितरण की गई। यह आयोजन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री यादव ने शासकीय स्कूलों के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को निःशुल्क ई-स्कूटी वितरित की। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रदेश के प्रत्येक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। सरवानिया महाराज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तीन छात्र-छात्राओं को मध्य प्रदेश शासन द्वारा 90000 से लगाकर 120000 तक स्कूटी के लिए राशि प्रदान की गई। जिसमे विद्यालय के छात्र हिमांशु रंजन पिता प्रेम कुमार शर्मा 86%, कुमारी अंजू बद्रीलाल धनगर 77%, व आरती बाबूलाल धनगर 77% शामिल है। इन छात्र छात्रों को विद्यालय की ओर से प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती स्मिता शर्मा ने तीनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post