कुकड़ेश्वर। गोमाबाई नेत्रालय, नीमच द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति एवं सेवार्पण सेवा न्यास संस्था, कुकड़ेश्वर के सहयोग से नगर में 18वां विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 9 फरवरी, रविवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक भगवान महावीर शासकीय चिकित्सालय, कुकड़ेश्वर में आयोजित होगा। इस शिविर में चश्मे की जांच, काला पानी, मोतियाबिंद, नासूर, पर्दे की बीमारी सहित सभी नेत्र रोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी। परीक्षण के बाद ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण सहित अन्य उपचार गोमाबाई नेत्रालय, नीमच में निःशुल्क किए जाएंगे। मरीजों को नेत्रालय तक लाने और वापस घर पहुंचाने की सुविधा निःशुल्क रहेगी। ऑपरेशन के बाद पहला परीक्षण एक सप्ताह बाद और दूसरा परीक्षण एक माह बाद शिविर स्थल पर ही किया जाएगा। ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को नजर के चश्मे गोमाबाई नेत्रालय द्वारा निःशुल्क दिए जाएंगे। सेवार्पण सेवा न्यास संस्था के तेजकरण सोनी, शिवनारायण आचार्य, शांतिलाल जोशी, जुगलकिशोर व्यास, नंदकिशोर मालवीय, मधुसूदन आचार्य, ओम प्रकाश शर्मा, आर.एल. चौधरी, विद्युत मुन्नालाल बारिवारा, सुधीर पटवा, सतीश खाबिया, प्रकाश जैन, भंवरलाल निंबोदिया आदि ने सभी नेत्र रोगियों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कर लाभ उठाने की अपील की है।