चीताखेड़ा में भगवान श्री देवनारायण का 1113 वां मनाया गया जन्मोत्सव, निकला चल समारोह, हुआ हवन-पूजन।

दशरथ माली February 4, 2025, 5:54 pm Technology

चीताखेड़ा । सृष्टि के पालनहार योगेश्वर भगवान श्री विष्णु के अवतारी लोकदेवता भगवान श्री देवनारायण जी का एक हजार एक सौ तेरह साल पूर्व धरती पर अवतरण हुआ था। भगवान श्री देवनारायण जी के 1113 वा जन्मोत्सव चीताखेड़ा में श्री देवनारायण मंदिर समिति के तत्वावधान में दुसरी बार मई छठ मंगलवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। पुरातन विभाग की दृष्टि से चीताखेड़ा की पावन धरा पर स्थित डेढ़ हजार वर्ष पूर्व देव शक्ति से उड़ाकर लाया गया अतिप्राचीन धरोहर अपना इतिहास समेटे हुए हैं।

इस अलौकिक देवालय में विराजमान देवलोक लोकदेवता भगवान श्री देवनारायण जी की दिव्या प्रतिमा स्थापित है। इस अलौकिक देवालय पर देवनारायण मंदिर समिति के तत्वावधान में दिनांक 4 फरवरी 2025 मई छठ मंगलवार को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इसी अवसर पर देवनारायण मंदिर से प्रातः 11 बजे से डीजे साउण्ड एवं ढोल ढमाकों के साथ गांव के विभिन्न मार्गों से चल समारोह प्रारंभहुआ। चल समारोह में सबसे आगे देशी तोप से शौभायात्रा में फूलों की बारिश करते हुए चल रहे थे वहीं जिसके पीछे पुजारी (भोपा) कन्हैयालाल माली धर्म ध्वजा लिए चल रहे थे, वहीं जिसके पीछे ट्रैक्टर ट्राली में भगवान देवनारायण की प्रतिमा को विराजमान कर रखी थी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन नाचते झूमते देवनारायण भगवान के जयकारे लगाते हुए भटवाड़ा मौहल्ला, शेख मौहल्ला, माणक चौक, नौम चौक, चैनपुरा चौराहा, बस स्टैंड, आवरी माता जी दरवाजा से परिभ्रमण करते हुए श्री देवनारायण मंदिर पहुंचा। जहां विशेष आरती कर दोपहर बाद हवन-पूजन किया गया। इस अवसर पर देवालय को रंग बिरंगी बल्बों से विद्युत डेकोरेशन से जगमगाया गया। भगवान श्री देवनारायण जी के दिव्य दर्शन करने सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

Related Post