शिक्षा सागर फाउंडेशन के बैनर तले राजगढ़ मे शिक्षकों का हुआ महाकुंभ, नीमच जिले के चार नवाचारी शिक्षक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान कार्यक्रम 2025 में सम्मानित

सत्यनारायण सुथार February 4, 2025, 9:09 am Technology

जाट। शिक्षा सागर फाउंडेशन दलौदा जिला राजगढ़( ब्यावरा ) ने संपूर्ण भारत के 18 प्रांतो से पधारे 220 नवाचार करने वाले शिक्षकों को आमंत्रित कर उन्हें 2 फरवरी 2025 को सम्मानित किया गया। जिसमे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं नवाचारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नीमच जिले के चार शिक्षकों को शिक्षा सागर फाउंडेशन भारत द्वारा दो फरवरी को आयोजित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। शिक्षा सागर फाउंडेशन भारत के द्वारा नवाचारी शिक्षक सम्मान के लिए शासकीय माडल स्कूल जावद से विनोद कुमार राठौर, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल जीरन से संजय मांगरिया, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जाट से गजेन्द्र कुमार सालवी, शासकीय प्राथमिक विद्यालय लालपुरा (जाट) से उदयलाल जटिया का चयन किया गया था। जिले के शिक्षकों मे शासकीय मॉडल स्कूल जावद मे पदस्थ विनोद कुमार राठौर ने अपने विषय मे पिछले 6 वर्षो से लगातार शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ विषय की अवधारणाओं को विभिन्न वीडियो, यूट्यूब, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से स्पष्ट करने का प्रयास का नवाचार किया है।

तो श्री संजय मांगरिया शा कन्या हायर सेकंड्री स्कूल जीरन ने अपने विषय की सूक्षम से सूक्ष्तम अवधारणाओं को विभिन्न लिंक के साथ जोड़कर विद्यार्थियों को ज्ञान का बोध करवाकर उनकी समस्याओं को हल करवाया है। वही श्री गजेंद्र कुमार सालवी शा उ मा वि जाट ने विद्यालय मे अतिरिक्त समय देकर अपने विषय के अलावा दूसरे विषय मे भी विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान किया है। तो श्री उदयलाल जटिया शा प्राथमिक विद्यालय लालपुरा (जाट) ने विद्यालय मे नामांकन ठहराव हेतु विभिन्न स्लोगन, रेलिया आदि के माध्यम से नवाचार कर पिछले अनेक वर्षो से शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दे रहे है।साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं को भी अमल मे लाने का प्रयास कर रहे है। इस प्रकार इन नवाचारों ओर परीक्षा परिणाम के आधार पर शिक्षा सागर फाउंडेशन की टीम द्वारा आमंत्रित राजगढ़ के विधायक हरिसिंह डागी, पुलिस कप्तान आदित्य मिश्रा के हाथो विनोद कुमार राठौर, संजय कुमार मांगरिया, गजेंद्र कुमार सालवी एवं उदय लाल जटिया को Teacher Anovation Award 2025 के लिए चयन कर उन्हे मैडल, मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।

Related Post