सिंगोली। नगर परिषद सिंगोली सीएमओ के ट्रांसफर पर नगर परिषद के अन्य अधिकारी -कर्मचारी समेत वार्ड पार्षदों ने सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी। यहां बता दें कि नगर परिषद सिंगोली में सीएमओ के पद पर गिरीश शर्मा ने क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम किया। यही नहीं, समस्या के निराकरण के साथ ही वार्डों की मूलभूत समस्याओं को भी समाधान करने में सक्रिय रहे। गिरीश शर्मा को रतनगढ़ व सिंगोली प्रभारी सीएमओ का प्रभार देकर भेजा था।इस दौरान उन्होंने अपने अधीनस्थ कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों के साथ हुए अनुभव को साझा कर अपनी भावना व्यक्त करते हुऐ सिंगोली नगर परिषद जिले की अग्रणी नगर परिषदों में रहे ऐसी कामना कि और काम के दौरान कर्मचारियों के सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया।
विदाई कार्यक्रम के दौरान वार्ड 14 भाजपा पार्षद जीवन बलाई,वार्ड 9 निर्दलीय पार्षद कमल शर्मा ने सीएमओ का शाल श्रीफल भेट कर तिलक लगा माला और साफा बंधा भावविभोर होकर भावभीनी विदाई दी इस अवसर पर लेखापाल कपील राजावत, कम्प्यूटर ओपरेटर सोनु शर्मा, इंजीनियर अंकित मांझी,कंवरलाल प्रजापत, मंगल सोनी,सागर सेन,कैलाश टांक,राहुल टांक,वंदना शर्मा, राहुल टेलर,बाबु भाई सहित परिषद के अन्य कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।