Latest News

जिला जेल में हास्‍य योग कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines February 3, 2025, 4:49 pm Technology

नीमच । जिला जेल में हास्‍य योग कार्यक्रम सम्‍पन्‍न नीमच 3 फरवरी 2025, जिला जेल कनावटी(नीमच) में रविवार को हास्‍य योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जेल अधीक्षक एवं जिला अस्‍पताल नीमच में पदस्‍थ डॉ.संगीता भारती द्वारा इंदौर से उपस्थित योग मित्र एवं हास्‍य गुरू श्री रमेश मौर्य के माध्‍यम से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री रमेश मौर्य ने हास्‍य प्रसंगों की प्रस्‍तुति दी। बंदियों ने जेल अधीक्षक नीमच की इस पहल को सराहा। इस अवसर पर श्री यशवंत कुमार मांझी(जेल अधीक्षक), डॉ.संगीता भारती एवं समस्‍त जेल स्‍टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम के अंत में जेल अधीक्षक ने बंदियों को संबोधित करते हुए हास्‍य योग गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने और खुश और आन्‍नद के साथ रहने का आव्‍हान किया।

Related Post