Latest News

अखिल भारतीय संस्कार वाटिका चेन्नई द्वारा बच्चों के बोर्ड परीक्षा जैन आराधना भवन में ली गई

विनोद पोरवाल February 3, 2025, 8:30 am Technology

 कुकड़ेश्वर। अखिल भारतीय संस्कार वाटिका चेन्नई के अंतर्गत नवरत्न पाठशाला कुकड़ेश्वर के बच्चों द्वारा प्रथम पाठ्यक्रम के बोर्ड एग्जाम की परीक्षा जैन आराधना भवन में ली गई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की पूजा अर्चना संघ के सदस्यों द्वारा की गई इस अवसर पर संघ के सुधीर चंद पटवा हस्तीमल जोधावत सतीश खाबिया राजेश छाजेड़ दिलीप पटवा संजय मारू महावीर सिसोदिया विवेक पटवा आभा मारू आदि उपस्थित थे इस अवसर पर बच्चों को उत्साह वर्धन करते हुए सुधीर चंद पटवा ने कहा कि हमें प्रश्न पत्र को अच्छे से समझ कर उत्तर देना है तभी हम अच्छे अंक ला सकेंगे और भी वरिष्ठ जनों ने अपने विचार व्यक्त किये।

Related Post