Latest News

ज्ञानोदय इंटरनेशनल में बसंत पंचमी का हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न ।

Neemuch headlines February 2, 2025, 5:17 pm Technology

नीमच। दिनांक 01 फरवरी शनिवार को ज्ञानोदय स्कूल में वसंत पंचमी त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर बच्चों ने ज्ञान, संगीत की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए ज्ञान और शिक्षा का वर भी माँगा। पीले रंग के परिधान में सजे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मां सरस्वती का आशीर्वाद लेने के लिए सरस्वती वंदना का मधुर गायन किया। शिक्षक कन्हैया  लाल बामनिया ने वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में भजन की प्रस्तुति दी गई, शिक्षिका नीता शुक्ला ने वसंत पंचमी के बारे छात्र-छात्राओं को बताया गया व शिक्षिका ऋचा त्रिवेदी ने सरस्वती वदना गाई। संस्था की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने कहा कि इस पर्व पर प्रकृति से प्रेरणा लेने और अपने कुविचारो को त्यागकर अपने नवसद्विचार रूपी कपोलो से अपना जीवन आच्छादित करने को कहा।

"बसंत पंचमी पर हमारी फसलें-गेहूँ, जौ, चना आदि तैयार हो जाती हैं इसलिए इसकी खुशी में हम बसंत पंचमी का त्योहार मनाते हैं। समारोह का समापन विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप जी पांडे के संदेश से हुआ, जिन्होंने बेहतर कल के लिए सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर जोर दिया तथा विद्यार्थियों को विद्या का महत्त्व बताते हैं तथा पूरे उल्लास के साथ पढ़ने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम में समस्त स्टॉफ मौजूद था।

Related Post