सिंगोली। मेवाड़ प्रान्त कि धार्मिक नगरी सिंगोली मे श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज ससघ व मुनिश्री संयत सागर जी महाराज के सानिध्य में समाधिस्थ आचार्य श्री सन्मति सागर जी महाराज का 87 वा अवतरण महोत्सव व आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज का 18 वा आचार्य पदारोहण महोत्सव बड़े धुमधाम के साथ मनाया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 फरवरी सोमवार को प्रातः काल 7: १५ बजे अभिषेक व शान्ति धारा 9 बजे आचार्य श्री के मंगल प्रवचन 10 बजे आहारचर्या 1 बजे आचार्य श्री के द्वारा संगीतमय विधान पुजन सायं काल 6 बजे जिज्ञाशा समाधान रात्रि 7:30 मंगल आरती रात्रि 8 बजे प्रश्नमंच होगा वही 4 फरवरी मंगलवार को प्रातः काल 7:15 बजे अभिषेक व शान्तिधारा 8:15 बजे आचार्य श्री कि पुजन 9 बजे आचार्य श्री के जीवन पर परिचर्चा 9:30 बजे आचार्य श्री के मंगल प्रवचन होंगे वही नगर मे इतने बडे 18 मुनिराजो के सान्निध्य धार्मिक कार्यक्रम होने से सभी समाजजनों उत्साह है सम्पूर्ण कार्यक्रम श्री शान्तिसागर सभा मण्डपम मे आयोजित होगा इस अवसर पर मेवाड़ प्रान्त के विभिन्न नगरों व आसपास के गांवों के समाजजन उपस्थित रहेंगे।