जाट। नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले भर में चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के तहत आज जाट पुलिस चौकी प्रभारी शिशुपाल गोड़ ने जाट के हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के खतरों और उनसे बचने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई l श्री गोड़ ने बताया कि साइबर अपराध भी कई प्रकार के है जैसे कि स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग, वायरस को डालना, किसी की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करना या किसी पर हर वक़्त नजर रखना है l
ऐसे में अगर किसी भी अनजान नंबर से कॉल आता है और ओटीपी मांगा जाता है तो उस समय सावधान रहे किसी भी प्रकार की जानकारी अनजान व्यक्तियों को नहीं दे l और अगर इस तरह की कोई भी कॉल आपके मोबाइल पर आती है तो बिना डरे अपने नजदीकी थाने या पुलिस चौकी साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें l इस अवसर पर जाट चौकी प्रभारी शिशुपाल सिंह गौड़,प्राचार्य बाबूलाल सूर्यवंशी, शिक्षक सुरेंद्र कुमार जाट , ओमप्रकाश पटवा, अशोक सविता, नागेश्वर पाटीदार व विद्यार्थी उपस्थित थे l