Latest News

सिंगोली में श्रीयादे माता जयंती पर निकली शोभायात्रा, डी. जे. के साथ नाचते गाते हर्ष उल्लास से मनायी श्रीयादें माँ जयंती

Neemuch headlines February 1, 2025, 11:20 am Technology

सिंगोली। नगर में शुक्रवार को दक्ष प्रजापति युवा संगठन और प्रजापति समाज की ओर से श्रीयादे माता जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर तेजाजी मंदिर परिसर निर्माणाधीन श्री यादे माँ मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई पुराना बस स्टेण्ड ,तिलस्वा चौराहा, पेट्रोल पम्प होती हुई पुनः निर्माणाधीन श्री यादें माता मंदिर तेजाजी चौक परिसर पहुंची जहाँ सामाजिक समारोह में तब्दील हो गई। जयंती महोत्सव के तहत बीती रात तेजाजी मंदिर परिसर एक शाम श्रीयादें माता के नाम भजनसंध्या का आयोजन करने के बाद शुक्रवार को तेजाजी चौक से शोभायात्रा का आगाज हुआ शोभायात्रा में आकर्षक रथ में श्रीयादें माता की सवारी सजाई गई। समाज के महिला पुरुष डी. जे. के भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा के आगे घोड़े पर सवार समाज जन धर्म ध्वजा हाथ मे थामे चल रहे थै शोभायात्रा का समापन तेजाजी चौक पर हुआ जहाँ श्रीयादें माँ की आरती पश्चात प्रसादी वितरण कर सभी समाज जन का स्नेहभोज हुआ।

Related Post