जाट। नीमच जिला मुख्यालय से 72 किलोमीटर दूर व जावद विधानसभा के अंतिम छोर पर बसे ग्राम जाट से ग्वालियर कला होकर विजयपुर जाने वाले मार्ग की हालत पिछले कई वर्षों से बद से बदतर होकर पूरी तरह से खस्ताहाल हो रही थी।जिसकी शिकायत जागरूक ग्रामीणों द्वारा कई बार क्षेत्रीय विधायक व जिला कलेक्टर के समक्ष की गई। और स्थानीय पत्रकारो ने भी समाचार पत्रो मे समस्या को उठाया। लेकिन हालात नहीं सुधर पाए।क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चार महीने पहले रतनगढ़ से विजयपुर मार्ग के पैच वर्क का कार्य स्विकृत होने के बाद शुरू किया गया था। लेकिन ठेकेदार काम को आधा अधूरा ही छोड़कर बीच मे ही गायब हो गया था।लैकिन विभागीय अधिकारीयो ने इस और बिल्कुल भी ध्यान नही दिया।अब पुनः जैसे तैसे जाट से ग्वालियर कला मार्ग के पैच वर्क के आधे अधूरे पड़े कार्य को लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार से कराया जा रहा है। लेकिन लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों की अनदेखी के चलते रोड़ ठेकेदार के द्वारा कार्य तो किया जा रहा है।लेकिन पेचवर्क बहुत ही घटिया तरिके से किया जा रहा है।पेचवर्क के दौरान सड़क पर पड़ी हुई धूल मिट्टी को भी बिना साफ किए हुए ही रोड़ पर डामर डालकर केवल पतली परत चढाई जा रही है।किये गए पेचवर्क की गुणवत्ता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है।कि अभी पेचवर्क को दो दिन भी पूरे नही हुए और सड़को मे फिर से खड्डे हो गए हैं।और जगह जगह से गिट्टी निकल गई है।एक और विशेष बात यह भी है।कि पैचवर्क का जो कार्य किया जा रहा है।विभागीय इंजीनियर व आला अधिकारियों की देखरेख में नही हो रहा हैं।अगर शिघ्र ही गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया तो शासन के लाखो रुपये यू ही भृष्टाचार की भेंट चढ जाएगें। और कुछ ही दिनों में सड़क वापस पुनः बड़े बड़े गड्डों में तब्दील हो जाएगीl इनका कहना :- आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है मैं शीघ्र ही ठेकेदार से बात करके जहां भी रोड खराब हुआ है वहां सही करवाते हैं l - पंकज खराड़ी पीडब्ल्यूडी अधिकारी जावद।