सिंगोली। नगर के पुण्य उदय से मेवाड़ प्रान्त कि धार्मिक नगरी सिंगोली में आचार्य श्री ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश हुआ वही चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री संयत सागर जी महाराज ने आचार्य श्री ससघ कि भव्य मंगल मिलन हुआ इस मंगल मिलन के साक्षी बने समाजजन। प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जनवरी बुधवार को प्रातः काल समाधिस्थ आचार्य श्री सन्मती सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज ससघ कि भव्य मंगल आगवनी मुनिश्री संयत सागर जी महाराज व समाजजनों ने बड़े भक्ति भाव के साथ की आचार्य श्री मंगल प्रवेश नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर पहुंचा जहा पर आचार्य श्री ससंघ ने श्री जी के दर्शन किए व उसके बाद आचार्य विद्यासागर सन्त निलय शान्तिसागर सभा मण्डपम मे पहुंचे जहा आचार्य श्री के मंगल प्रवचन हुए मंगल प्रवचन के पुर्व मंगलाचरण सुधा ठोला द्वारा किया गया चित्र अनावरण व दिप प्रज्वलन चांदमल ठग भगवती लाल मोहिवाल कैलाश मोहिवाल चांदमल बगड़ा द्वारा किया गया व आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन प्रमोद गोदा नीमच वालो ने किया व शात्र भेंट करने का सोभाग्य राजेन्द कुमार जी बन्टी कुमार जी लाम्बाबास को मिला। आचार्य श्री के मंगल प्रवेश के दोरान आचार्य श्री को नगर मे गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया रास्ते में जगह जगह पाद प्रक्षालन व समाजजनों द्वारा आरती उतारी गई आचार्य श्री ससघ का मंगल विहार दलोदा मध्यप्रदेश कि और चल रहा है जहा पर आगामी माह मे भव्य पंचकल्याणक महोत्सव होना है। इस अवसर पर लोहारिया नसिराबाद बोराव झांतला धनगाव रावतभाटा आदी नगरो के बड़ी संख्या में समाजजन भी उपस्थित रहे।