Latest News

सांवलिया सेठ के भंडार से निकले आठ करोड़, पहले चरण की गणना हुई संपन्न

Neemuch headlines January 29, 2025, 12:16 pm Technology

चित्तौड़गढ़ । जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया जी मंदिर में दो दिवसीय मासिक मेला मंगलवार से शुरू हुआ। मेले के पहले दिन चतुर्दशी पर भगवान सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया। यहां पहले चरण की गणना में आठ करोड़ आठ लाख रुपए निकले है।

आगामी दिनों में पुनः चढ़ावा राशि की गणना की जाएगी। चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर व श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम ने बताया कि प्रतिमाह कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तथा अमावस्या को भगवान श्री सांवलिया सेठ का दो दिवसीय मासिक मेला होता है। इसी क्रम में मंगलवार को कृष्ण पक्ष चतुर्दशी का पर्व होने से ठाकुरजी का दो दिवसीय मासिक मेला शुरू हुआ। मंगलवार को भगवान श्री सांवलिया सेठ की राजभोग की आरती के बाद भंडार खोला गया। इस दौरान श्री सांवलिया मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य अशोक कुमार शर्मा, ममतेश शर्मा, श्रीलाल कुलमी, भैरूलाल सोनी, नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिवशंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर, मंदिर व्यवस्था व प्रोटोकॉल प्रभारी राजेंद्र शर्मा, संपदा व सुरक्षा प्रभारी भैरूगिरी गोस्वामी, संस्थापन प्रभारी लेहरीलाल गाडरी मौजूद रहे।

यहां मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारियों की मौजूदगी में भंडार से निकली चढ़ावा राशि की गणना की गई। यहां मंगलवार शाम को पहले चरण की गणना सम्पन्न हुई। पहले चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 08 करोड़ 08 लाख रुपए निकले। साथ ही ठाकुरजी के भंडार से निकले सोना तथा चांदी का तौल करना बाकी रहा। इधर, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीऑर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना तथा भेंट स्वरूप प्राप्त सोना तथा चांदी का तौल भी आगामी दिनों में होगा। पहले चरण की गणना के बाद शेष बची राशि की गणना दो दिवसीय मासिक मेले के बाद में की जाएगी।

Related Post