Latest News

श्रेया पोरवाल का सीबीएसई क्लास 12 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हुआ सम्मान

विनोद पोरवाल January 28, 2025, 8:51 am Technology

कुकड़ेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी के पोरवाल समाज के वरिष्ठ राधेश्याम जी पोरवाल की पौत्री श्रेया जयप्रकाश पोरवाल ने मां उमिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल राऊ इंदौर में अध्ययनरत रहते हुए सीबीएसई स्कूल की कक्षा 12वीं में 500 में से 467 अंक 93.4% लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिसके तहत उसे स्कूल प्रबंधन द्वारा गणतंत्र दिवस सम्मान समारोह में ट्राफी, शील्ड एवं श्रीरामचरितमानस की प्रति भेंटकर सम्मानित किया गया इस उपलब्धि पर ईस्टमित्रों के साथ ही नगर पत्रकार संघ, प्रेस क्लब ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

Related Post