Latest News

दीक्षार्थी बहन श्रद्धा आंचलिया का भव्य वरघोडा निकला, स्वागत के लिए लोग उमड़ पड़े

प्रदीप जैन। January 27, 2025, 8:24 am Technology

 सिंगोली। बेगू नगर संसार के सारे सुखों भोगों मोर माया टीवी मोबाइल आधुनिक साधनों की ठोकर मार कर कठोर त्याग संयम मार्ग की ओर आगे कदम बढ़ाने वाली नगर की एक वीर बाला 22 वर्षीय श्राद्धा आंचलिया सुपुत्री श्री धर्मेंद्र आंचलिया श्री मीना जी आंचलिया का भाव्य वर घोड़ा नागर के आंचलिया प्रारम्भ हो कर मिस्री मार्केट पुराना बस स्टैंड लालबाई फूलबाई चौक मुख्य बाजार कसेरीया चौक लक्ष्मीनाथ मंदिर गांधी चौक समस्त पंचायती ओसवाल नोहरा समता संघ भवन आंचलिया मोहल्ला फिर लालबाई फूलबाई चौक पुराना बस स्टैंड होत हुए आंचलिया परिसर पहुंची सभी समाज के लोगों ने दीक्षार्थी स्वागत किया महावीर एक संदेश जिओ और जीने दो राम गुरु विराट है दिक्षा का ठाट है वैरागिन बहन कहां चली संयम की और चली आदि जयघोष पूरे वातावरण में गुजं रहे थे हर जाति वर्ग लोगों ने वर घोड़ा में भाग लिया दिक्षार्थी का स्वागत साधुमार्गी जैन संघ वर्तमान स्थानक वासी संघ सकल ओसवाल समाज माहेश्वरी समाज मेवाड़ अंचल साधु मार्गी संघ समता समता युवा संघ द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया महत्तम सोमनस (महोत्सव) का भी आयोजन किया राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र जी गांधी उपाध्यक्ष प्रकाश जी चपलोत मंत्री सोहन पोखरना अहिंसा प्रचारक महेश नाहटा बेगूं संघ अध्यक्ष नेमीचंद अचलिया मंत्री धीरज नाहर वीर पिता धर्मेंद्र आंचलिया प्रखर वक्ता नितिन तांतेड ने आचार्य श्री रमेश के दिव्य गुणों से प्रेरणा लेने वह निष्काम समाज सेवा करने तथा संयमी आत्माओं के आदर्श गुणों के ग्रहण करने के लिए आह्वान किया एसडीम नरेश मनस्वी गुजर व बानोड़ा बालाजी पंडित जी कैलाश जी शर्मा श्राद्ध आंचलिया ज्योति कांठेड़ आशीर्वाद दिया। बेगू एवं निकुंभ के बच्चों द्वारा आचार्य श्री रमेश के जीवन पर सुंदर नाटिका प्रस्तुत की इसी अवसर पर आसपास क्षेत्र निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा उदयपुर जयपुर छत्तीसगढ़ ब्यावर बीकानेर कोटा मंगलवाड चौराहा नीमच इंदौर रतलाम जाट कनेरा आदि क्षेत्रों से श्राद्धलु पधारे। इस अवसर पर यश जैन मण्डल द्वारा भी दिक्षार्थी बहन की अनुमोदना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post