Latest News

शाम की हल्की भूख में बनाएं पोहे के पकौड़े, एक बार चख लिया तो हमेशा याद रखेंगे इनका स्वाद।

Neemuch headlines January 26, 2025, 9:53 am Technology

क्या आप भी चटपटे स्नैक्स के शौकीन हैं? अगर हां, तो पोहा पकौड़े आपके लिए परफेक्ट हैं! इन पकौड़ों को बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा और स्वाद ऐसा कि आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे। पोहे के साथ मसालों का कमाल का कॉम्बिनेशन आपके स्वाद को लुभाएगा।

आइए, जान लीजिए इन्हें तैयार करने की आसान रेसिपी

सामग्री :-

1 कप पोहा

1/2 कप बेसन

1/4 कप दही

1 प्याज, बारीक कटा हुआ

1 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई

1/2 इंच अदरक, कद्दूकस किया हुआ

1/2 चम्मच हल्दी पाउडर

1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1/4 चम्मच गरम मसाला

1/4 चम्मच अजवायन

1/2 चम्मच धनिया पाउडर

नमक स्वादानुसार तेल तलने के लिए हरा धनिया,

बारीक कटा हुआ (गार्निश के लिए)

विधि :-

पोहे के पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले इन्हें धोकर 10-15 मिनट के लिए पानी में भिगो दें। फिर एक्स्ट्रा पानी निकाल दें।

इसके बाद एक बड़े कटोरे में बेसन, दही, प्याज, हरी मिर्च, अदरक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अजवायन, धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब भिगोए हुए पोहे को बैटर में डालकर अच्छी तरह मिलाएं। बैटर थोड़ा गाढ़ा होना चाहिए। अगर बैटर बहुत गाढ़ा है तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं। फिर एक कड़ाही में तेल गरम करें।

एक चम्मच से बैटर लेकर गर्म तेल में डालें। सुनहरा होने तक दोनों तरफ से पलट-पलट कर तलें। आखिर में, तैयार पकौड़ों को कागज के तौलिए पर निकालें ताकि एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाए। हरे धनिए से गार्निश करके इन्हें चाय के साथ गरमागरम परोसें।

Related Post