Latest News

आपरेशन रिपब्लिक डे मूवी का पोस्टर लांच पिपलिया मंडी थाने ने की पोस्टर की सराहना, फ़िल्म में पत्रकार निखिल सोनी का शानदार रोल

निखिल सोनी January 25, 2025, 3:37 pm Technology

पिपलिया मंडी। "ऑपरेशन रिपब्लिक डे" नामक शॉर्ट फिल्म का पोस्टर पिपलिया मंडी थाने पर बड़े उत्साह के साथ लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर पिपलिया मंडी टीआई विक्रम सिंह, उनकी टीम, प्रोडक्शन टीम और पिपलिया मंडी के युवाओं ने इस इवेंट में भाग लिया। फिल्म के डायरेक्टर धवल कैथवास ने बताया कि यह एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म है, जिसे "देशवासी फिल्म" कहा जा सकता है। इस शॉर्ट मूवी में नीमच, मंदसौर, पिपलिया मंडी के स्थानीय कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

यह फिल्म मंदसौर, पिपलिया मंडी, नीमच, चित्तौड़गढ़, नेपाल और उदयपुर जैसी जगहों पर शूट की गई है। इन लोकेशनों ने फिल्म में स्थानीय रंग और विविधता जोड़ने का काम किया है। इस फिल्म में 8 से 10 स्थानीय कलाकारों ने काम किया है, जो क्षेत्रीय टैलेंट को दर्शाने का एक शानदार प्रयास है। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म और यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी। प्रोडक्शन टीम इसे कल 26 जनवरी, 2025 को आधिकारिक रूप से लॉन्च करेगी। फिल्म को लेकर आस-पास के क्षेत्र के लोगों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। यह फिल्म न केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई गई है, बल्कि यह देशभक्ति और सामाजिक संदेश देने पर भी केंद्रित है।

Related Post