Latest News

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जिनागम के चुनाव संपन्न।

Neemuch headlines January 24, 2025, 6:25 pm Technology

नीमच । दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जिनागम के चुनाव दिगंबर जैन मांगलिक भवन में चुनाव अधिकारी विजय शाह जितेंद्र बंटी जैन की उपस्थिति में संपन्न हुए। चुनाव कार्यक्रम में दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विजय विनायका जैन ब्रोकर्स, राष्ट्रीय फेडरेशन सदस्य संगीता सरावगी, विशाल विनयाका, निवर्तमान अध्यक्ष सुनील बाकलीवाल, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जिनागम के सर्व सहमति से निर्विरोध चुनाव में अध्यक्ष सचिन पाटनी जैन टी, सचिव हितेश सोनी, कोषाध्यक्ष अंशुल अजमेरा, सहसचिव अमन विनायका, उपाध्यक्ष दीपक पाटनी, सलाहकार मण्डल में बसंत विनायका, मनोज विनायका, अतुल विनायका, अंकुश गोधा, अमित सोनी, विकास सरावगी, हितेश कासलीवाल, आशीष विनायका, नितेश सालगीया अंकित बाकलीवाल अंकुर धनोतिया रवि अजमेरा, रोहित बाकलीवाल, विकास कासलीवाल, नवीन गोधा, मयंक कासलीवाल, निखिल बज, आदि को शामिल किया गया।

Related Post