Latest News

स्वामित्व योजना अंतर्गत मकानों की हो रही ई-केवाईसी निशुल्क बनवाए फार्मर आईडी

विनोद सांवला January 23, 2025, 7:15 pm Technology

हरवार। शासन निर्देशानुसार गांव हरवार में राजस्व महा अभियान के अंतर्गत खेत व प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत पात्र मकानो की ई के वाई सी का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए हर दिन गांव के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर के माध्यम से हल्का पटवारी सीमा पंवार, हरवार युवा कृषक सर्वेयर ओमप्रकाश जाट, सांगरिया खेड़ी युवा कृषक सर्वेयर संदीप जाट द्वारा केवाईसी व फार्मर आईडी निशुल्क बनाई जा रही है।

हल्का पटवारी सीमा पंवार ने सभी ग्रामीण वासियों से अनुरोध किया है कि वह अपनी फार्मर आईडी ई केवाईसी समय सीमा में जरूर करवाएं जिससे शासन की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।

Related Post