नीमच। जिले में सिंगोली टीआई उमेश यादव सहित कई पुलिसकर्मियों को ग्राम चौकडी के ग्रामीणों ने देर रात तक बैठाए रखा। इस दौरान करीब दो से तीन हजार लोग एकत्रित हो गए है।
ग्रामीणों का कहना है कि 30 किलो डोडाचूरा था, मगर सिंगोली पुलिस ने 60 किलो का केस बनाया।
सिंगोली टीआई उमेश यादव मनासा थाने के अंतर्गत ग्राम चौकडी पहुंचे तो ग्रामीणों ने घेर लिया और विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते हजारों लोग एकत्रित हो गए। जिसमे महिलाएं भी शामिल है। आक्रोशित भीड एसपी अंकित जायसवाल को बुलाने पर अडी हुई थी। इधर सूत्र बताते है कि टीआई उमेश यादव ने ग्रामीणों को बता दिया कि वरिष्ठ अधिकारी के कहने पर डोडाचूरा का केस बनाया है। इस बात का वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाया। ऐसी स्थिति में ग्रामीण एसपी जायसवाल से चर्चा करना चाहते थे।
सीएम डॉ मोहन यादव को भी अवगत करवाया :-
चौकडी गांव में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद है। नीमच जिले में झूठे डोडाचूरा के केस को लेकर पदाधिकारी ने भी भोपाल बात की है। नीमच जिले में मादक पदार्थ के मामलों को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव भी एक्शन ले सकते है।
विधायक मारू भी पहुचे मोके पर :-
मामले की गंभीरता को देखते हुए मनासा विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारु भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने विभिन्न थानों के आने वाले पुलिस वालों को लेकर जमकर कोसा और ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि आप लोगों का किसी प्रकार से कोई अहित नहीं होगा। विधायक मारू के पहुचने से स्थानीय ग्रामीणों में माहोल कुछ शांत हुआ परन्तु ग्रामीण फिर भी एसपी से मुलाकात करना चाह रहे थे।
देर रात पुलिस ने किया लाठी चार्ज आसु गैस के गोले दागे :-
लगभग 5 -6 घंटे तक इस माहौल को देखने के बाद पुलिस ने अपना उग्र रूप दिखाया और लाठी चार्ज करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े। भीड़ को तीतर बीतर कर अंत में सभी पुलिसकर्मी ग्राम कंजार्डा से चले गए। इस दौरान कुछ पुलिस कर्मियों ने कवरेज कर रहे पत्रकार साथियों को भी धमकाया।