Latest News

कॉलोनाइजर की सुविधा के लिए पुलिस विभाग को आवंटित जमीन पर बन रहा था एप्रोच रोड़, अधिकारियों को नहीं थी खबर, काम रोका गया।

निखिल सोनी January 22, 2025, 4:46 pm Technology

नपा मंदसौर के इंजीनियर रोहित केथवास और pwd के इंजीनियर कुलदीप जैन की कारिस्तानी आई सामने, मेडिकल कॉलेज के पीछे बन रही है प्राइवेट कॉलोनी। एप्रोच रोड़ पुलिस कॉलोनी के पीछे पुलिस विभाग को आवंटित जमीन पर बनाई जा रही थी।

इस मामले में शिकायत के बाद आज काम रुकवाया गया, तब पता चला एप्रोच रोड़ बनाने के लिए दोनों इंजीनियर के पास कोई स्वीकृति नहीं थी। इस मामले में SP अभिषेक आनंद के संज्ञान में मामला आने के बाद RI को मौके पर भेजा गया, RI ने नपा इंजीनियर रोहित केथवास को बुलाया, तब रोहित ने स्वयं कहा कि कॉलोनाइजर की कॉलोनी के लिए एप्रोच रोड़ बनाया जा रहा है। फिलहाल काम रुकवा दिया गया है।

Related Post