Latest News

सप्त दिवसीय संगीतमयी श्री गोभक्तमाल कथा गिरदौडा में 23 जनवरी

Neemuch headlines January 22, 2025, 4:31 pm Technology

नीमच । समीपस्थ ग्राम गिरदौडा स्थित श्री हरि गोशाला में सप्त दिवसीय संगीतमय श्री गोभक्तमाल कथा का 23 जनवरी से शुभारम्भ होगा। कलश यात्रा श्री चारभुजा नाथ मंदिर गिरदौडा से प्रातः 09 बजे प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई कथास्थल श्री हरि गौशाला गिरदौड़ा पर पहुंचेंगी। कथा स्थल पर भारतीय गौवंश का विधिवत पूजन कर दोपहर 12:15 बजे से कथा प्रारंभ होगी। जन - जन में भारतीय गोवंश के प्रति बढती उदासीनता को देखते हुए गौशाला समिति ने निर्णय लिया कि इस बार ऐसी कथा का आयोजन किया जाए जिसमें शुद्ध रूप से गोवंश की महिमा सुनाई जाए जिससे आम व्यक्ति को भारतीय गौवंश की महत्ता का पता चल सके इसके लिए राष्ट्रीय गौसेवा संघ भारत के राष्ट्रीय गौकथा प्रवक्ता एवं प्रचारक दशरथानंद सरस्वती के मुखारविंद से कथा का वाचन होगा। कथा में गोवंश का वैदिक पौराणिक एवं वैज्ञानिक महत्व बताया जाएगा। गोशाला अध्यक्ष श्रीमती मंजू कंवर ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 12:15 बजे से 4:00 बजे तक होगी। कथा से पूर्व प्रतिदिन गोमाता का विधिवत पूजन कर आरती की जाएगी। राष्ट्रीय गौकथा प्रवक्ता दशरथानंद सरस्वती गोशालाओं के लिए की जाने वाली कथा से प्राप्त भेंट और दक्षिणा भी गौशाला की व्यवस्थाओं की दृष्टि से गौशालाओं में प्रदान करते हैं। श्री हरि गौशाला समिति एवं ग्रामवासी सभी गोभक्तों एवं गोसेवकों, माताओं, बहिनों से अनुरोध करते है कि इस मंगलमय आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेवें। उक्त जानकारी श्री गौप्रसादम परिवार के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप पाटीदार जावी ने दी।

Related Post