Latest News

भूमिपूजन के साथ ही पावागढ़ माताजी रोड़ का कार्य प्रारंभ, डामरीकरण पर 22 लाख रुपए की राशि होगी व्यय ।

निखिल सोनी January 21, 2025, 8:48 pm Technology

पिपलियामंडी। नगरीय सीमा अंतर्गत आने वाले पावागढ़ माताजी रोड के डामरीकरण कार्य का मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया द्वारा भूमिपूजन किया गया। इसके निर्माण पर करीबन 22 लाख रुपए खर्च होंगे। खास बात यह है कि आज उक्त सड़क के डामरीकरण कार्य के भूमिपूजन के साथ ही निर्माण कार्य की शुरुआत भी हो गई।

पिपलियामंडी नगर के वार्ड क्रमांक तीन के तहत कनघट्टी रोड से पावागढ़ माता मंदिर के मुख्य द्वार तक डामरीकरण किया जाना है। बताया जाता है कि अगले चार या पांच दिन में इस मार्ग का कायाकल्प हो जाएगा, याने सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। उक्त मार्ग विगत कईं वर्षों से जर्जरावस्था में होकर राहगीरों की परेशानी का सबब बना हुआ था। इसके निर्माण के लिए परिषद के सभी जनप्रतिनिधियों ने एकमत होकर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए तुरन्त डामरीकरण किए जाने पर जोर दिया था। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष की तरह इस साल भी इसी माह की 26 तारीख से यहां मेला आयोजित होगा। जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचते हैं। इधर, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति इंदिरा देवरिया ने बताया कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा पिपलियामंडी नगर परिषद को विकास कार्यों की अनेकों सौगातें दी गई। श्री देवड़ा के प्रयास से समूचे शहर में आंतरिक सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। साथ ही जनहित के अन्य कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया, नप उपाध्यक्ष भरत सिंह सोनगरा,सभापति कमल गुर्जर, ललित कसेरा, श्रीमती वंदना कमल तिवारी,श्रीमती संगीता संजय धनोतिया, वार्ड पार्षद श्रीमती संतोष गोवर्धन नाथ योगी, प्रतिनिधि सुनील देवरिया,गोवर्धन नाथ योगी, संजय धनोतिया, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक गुर्जर,सांसद प्रतिनिधि इंद्रजीत भट्ट, युवा मोर्चा महामंत्री चंद्र प्रकाश देवड़ा, वीरेंद्र पाटीदार, पवन घटिया, निकाय सीएमओ प्रवीण सेन, लेखापाल महावीर जैन, आदिल खान सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Related Post