Latest News

वाटरशेड यात्रा रथ को अध्‍यक्ष जिला पंचायत द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Neemuch headlines January 21, 2025, 7:57 pm Technology

नीमच। प्रधानमंत्री क़षि सिंचाई योजना वाटरशेड विकास 2.0 के तहत भारत सरकार से प्राप्‍त निर्देशों के अनुक्रम में वाटरशेड यात्रा अभियान के तहत जिला नीमच में वाटरशेड परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए वाटरशेड यात्रा रथ परियोजना क्रमांक 02 एवं 03 विकासखण्‍ड जावद को सज्‍जनसिंह चौहान (शिवाजी) अध्‍यक्ष जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत परिसर से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री हिमांशु चन्‍द्रा कलेक्‍टर नीमच की निर्देशानुसार एवं अरविंद डामोर सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में विकासखण्‍ड जावद की परियोजना क्रमांक 02 एवं 03 में प्रधानमंत्री क़षि सिंचाई योजना वाटरशेड विकास 2.0 के तहत प्रचार प्रसार के लिए वाटरशेड यात्रा जनवरी माह में परियोजनाओं क्षेत्र के आमजन को जल सहेजना संबंधी संदेश के उपदेश्‍य से कि भूजल हमारे लिए अत्‍यंत ही महत्‍वपूर्ण है भूजल में निरंतर गिरावट आ रही है जो कि वैश्विक चिंता का विषय है गिरते हुए भूजल स्‍तर को रोकने के लिए हमें वर्षा जल को सहेजना ही होगा। वाटरशेड यात्रा अभियान में पानी की रेली परियोजना क्षेत्र के 08 ग्राम पंचायातों के 31 गॉवों में भ्रमण कर ग्रामीणों को संदेश देगी। इस अवसर पर अरंविद डामोर सीईओ जिला पंचायत, एवं वाटरशेड परियोजना टीम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे।

उक्‍त जानकारी बिनोद कुमार एक्‍का परियोजना अधिकारी द्वारा दी गई।

Related Post